Wednesday, August 09, 2017

Nexa Showroom एक सुखद अनुभव |

मेरा SUV लेने का विचार है, और इस वजह से ,अभी कुछ दिन पहले मेरा मारुती के एक्सलूसिव शोरूम नेक्सा में जाने का अनुभव हुआ| नेक्सा, मारुती ने नए अंदाज़ में प्रीमियम सेगमेंट की अपनी कारों को बेचने के लिए बनाया है|
ये शोरुम्स काफी अच्छी तरह डिज़ाइन किये गये हैं | यहाँ आना मेरे लिए एक सुखद अनुभव था|
नेक्सा बना कर मारुती उद्योग अपनी “नंबर वन” पकड़ को बरकार रखना चाहता है और वो इसमें सफल भी रहा है| ड्रेस कोड में सारा स्टाफ एक अलग पहचान देता है |

कुल मिला कर नेक्सा स्टोर में आप एक बार ज़रुर जाइये और कार ख़रीदी में एक नया अनुभव लीजिये|

No comments:

Visit blogadda.com to discover Indian blogs